Headline haat

क्या स्मार्टफोन को रिप्लेस कर देगा AI डिवाइस Rabbit R1? तुरंत हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक

क्या स्मार्टफोन को रिप्लेस कर देगा AI डिवाइस Rabbit R1? तुरंत हुआ आउट ऑफ़ स्टॉक

 

CES 2024 के दौरान एक नया प्रोडक्ट पेश किया है, जिसका नाम Rabbit R1 है. पॉकेट साइज में आने वाला यह प्रोडक्ट 2.88-inch LCD डिस्प्ले में आता है. इसमें यूजर्स को कई अच्छे फीचर्स, एक बटन और रोटेटिंग कैमरा दिया गया है. यह गैजेट वो सभी काम कर सकता है, जो आप स्मार्टफोन से करा सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

rabbit r1

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन CES 2024 के दौरान एक प्रोडक्ट से पर्दा उठाया है. इसका नाम Rabbit R1 है. यह एक छोटे साइज का पॉकेट फ्रेंडली प्रोडक्ट है, जो भविष्य में आपके स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में मदद कर सकता है.  Rabbit R1 Pocket AI के एक दिन में सेल किए 10 हजार यूनिट्स. 199 अमेरिकी डॉलर में इसका प्रीऑर्डर शुरू हुआ था.

स्क्वेयर शेप में आने वाले इस इस गैजेट में 2.88-inch LCD डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इस गैजेट में एक कैमरा है, जो रोटेटिंग खूबी के साथ आता है, जो बतौर सेल्फी और रियर कैमरे के रूप में काम कर सकता है. यह स्मार्टफोन को रिप्लेस नहीं करेगा, बल्कि उसके असिस्टेंट के रूप में काम करेगा.

स्क्रॉल व्हील भी दिया

इस गैजेट के साथ ही एक स्क्रॉल व्हील मिलेगा, जो यूजर्स को इस गैजेट को नेविगेट करने की खूबी देगा और इंटरफेस को कंट्रोल करने की काबिलियत भी देगा. इस गैजेट में एक बिल्ट इन वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा.

 

कितना बड़ा है डिवाइस?

साइज की बात करें तो यह आपको हाफ फ्लिप फोन की तरह लग सकता है. इसकी तरह ही दूसरा प्रोडक्ट AI PIN है, जो इससे भी छोटे साइज में आता है, जिसमें कंट्रोल के लिए वॉयस कमांड का यूज़ करना होता है. AI Pin में एक लेज़र बीम का यूज़ किया है, जो हाथ या किसी सरफेस पर मैसेज आदि को दिखाने का काम करता है.

 

वॉयस कमांड के लिए 2 माइक्रोफोन

दोबारा Rabbit R1 पर लौटते हैं और बताते हैं कि इसमें दो माइक्रोफोन दिए हैं. डिवाइस से इंट्रैक्ट होने के लिए यूजर्स ‘Push-to-talk’ बटन का यूज़ कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स जो चाहें, उस सवाल को पूंछ सकते हैं. इसमें यूजर्स को फुल डे बैटरी लाइफ मिलेगी.

 

इसमें है इनहाउस OS

वीडियो डेमो में कंपनी के CEO जेसी ल्यू ने बताया कि Rabbit R1 में इन हाउस डेवलप ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया है, जिसका नाम RabbitOS है. इसमें लार्ज एक्शन मॉडल का यूज़ किया है.

By: Sumit

Exit mobile version