Kawasaki Z650RS – यदि आप भी एक ऐसे बाइक की तलाश में हैं, जो आपको अपने बचपन को याद दिलाये यानि की उस पुराने ज़माने के अतीत के सुनहरे दौर की याद दिलाए और साथ ही उस समय के राइडिंग का भी रोमांच दिलाये, तो चिंता करने करने की बात नहीं हैं, क्योकि भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Kawasaki कंपनी ने भारत में लॉन्च करने वाले है।
Kawasaki Z650RS बाइक को Kawasaki ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Kawasaki के इस बाइक की बात करें तो हमें इस बाइक में Kawasaki के तरफ से काफी पावरफुल साथ ही स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिला है। तो चलिए Kawasaki Z650RS Price In India के बारे में अच्छे से जानते है।
[Kawasaki Z650RS
Kawasaki Z650RS Price In India
]
Kawasaki Z650RS Price In India
अगर हम बात करे Kawasaki Z650RS Price की तो आप के पॉकेट फ्रीडली हैं, Kawasaki Z650RS Bike बहुत ही पावरफुल इंजन के साथ भारतीय मार्केट में लॉच किया गया हैं | यदि Kawasaki Z650RS Price In India के बारे में बताए तो भारत में इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 6.99 लाख रुपये के करीब हैं इस बाइक को Kawasaki कंपनी ने भारत में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
Some Specifications For The Kawasaki Z650RS
Engine: 649 cc air-cooled engine
Power: 68 PS @ 8000 rpm
Torque: 64 Nm @ 6700 rpm
Fuel tank: 12 L
Mileage: 23 kmpl
Brakes: Double disc front brakes and disc rear brakes
Transmission: 6-speed manual
Frame: Tubular trellis type construction
Dimensions: 2065 mm long, 800 mm wide, 1115 mm high, 1405 mm wheelbase, 125 mm ground clearance
Weight: 192 kg
Kawasaki Z650RS Engine
अगर हम इस बाइक के इंजन की बात करे तो हम Kawasaki Z650RS में कंपनी की तरफ से हमे काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता हैं | हमे इस बाइक में Kawasaki के तरफ से 649cc लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजक्टेड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 68 PS की पावर और 64 Nm की Torque जेनरेट कर सकता है। जो की Kawasaki का बहुत पावरफुल इंजन होने वाला हैं |
Kawasaki Z650RS Design
Kawasaki Z650RS बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें इस bike Kawasaki कंपनी के तरफ से Retro डिजाइन देखने को मिलता है। अगर इस रेट्रो स्टाइल बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें इस बाइक में गोल हेडलाइट, क्लासिक फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट, LED टेललाइट देखने को मिलता है। टियरड्रॉप आकार का ईंधन टैंक, और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट भी शामिल है। यह बाइक 1960 के दशक के Z मॉडलों के समान के रंगो में उपलब्ध है। जो इसे और भी अधिक प्रामाणिक बनाती है।
यह बाइक का डिजाइन Kawasaki Z900RS से प्रेरित होकर इसे डिजाइन दिया गया है और ये स्प्लिट स्टाइल अलॉय व्हील्स पर चलती है जो कि टूयबलैस टायरों से लिपटे हुए होते हैं।
Kawasaki Z650RS Features
अगर हम बात करे Kawasaki Z650RS बाइक फीचर्स की | तो आपको इस रेट्रो बाइक के कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेगे | इस बाइक मे फुल LED लाइटिंग और सेमि डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर देखने को मिल है। तथा इसमें ड्यूल चैनल ऐब्स और एक स्लीपर क्लच सिस्टम भी मिल जाता है। यह बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है तो इसमें 41 मिमी टेलिसस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हॉरिजोंटल बैक लिंक मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। यदि हम इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आगे की तरफ आपको ट्वीन 300एमएम रोटर्स तथा ड्यूल पिस्टन केलिपर्स देखने को मिल जाता है। वही बात करे पीछे की तरफ तो इसमें सिंगल 220एमएम सिंगल डिस्क तथा सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ उपलब्ध है।
Kawasaki Z650RS के Colors ऑप्शन्स
Kawasaki Z650RS बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में उपलब्ध है। अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इन दो कलर ऑप्शन के साथ जा सकते हो | पहला कलर है कैंडी एमराल्ड ग्रीन और दूसरा है मेटालिक मूनडस्ट ग्रे जो बहुत प्यारा दिखता हैं |
More Post
2024 Honda Grom 125 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features
2024 Honda Grom 125 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features